अपना ग़ाज़ीपुरउत्तर प्रदेश

गड्डा कीचड़ से भरी सड़क ये हैं मरदह की पहचान

संदीप प्रताप सिंह

गाज़ीपुर |मरदह , ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है। खराब हुई सड़क की मरम्मत के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। खराब सड़क के कारण लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कितनी सरकारे आई और गई मगर आज तक मरदह के इस बेहद खराब सड़क को सही करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं | मौजूदा सरकार भी देश और प्रदेश के सड़को को लेकर बहुत सी योजना का ऐलान करने बाद भी मरदह की ये दूरदिन सड़क की दसा सुधारने की कोई योजना नहीं आई मौजूदा सरकार की गड्डा मुक्त सड़क की इस्कीम भी इस मरदह सड़क पे आकर के फेल मार देती हैं | ना जाने किसकी नजर लगी हैं मस्जिद से बीएसएनएल टावर तक दूरदिन सड़क पर , राहगीरों और दुकानदारों को इस ख़राब सड़क से इतनी मुश्किलों के सामना करना पडता हैं की लोगो को बताने मे आँखो से आंसू आ जाते | जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी इस सड़क पर ध्यान नहीं दे रहे हैं | पियरका चाचा भी एक बार मंत्री और मौजूदा बिधायक होने के बाद भी इस सड़क का काया कल्प नहीं कर पाए मगर अपना काया कल्प जरूर सही कर लिए हैं |

 

मरदह मे राजनीतिक पैठ की जहाँ तक बात हैं मौजूदा सरकार के बहुत से बड़े पद और छोटे पद के नेता मौजूद हैं इन नेतावो से दूरदिन सड़क के बारे मे पूछने पर ये जबाब देते हैं की कमल कीचड़ मे खिलता हैं इसलिए हम लोगो को कीचड़ पसंद हैं | अब तो लोकसभा 2024 का चुनाव आने वाला भी है क्या इस चुनाव से पहले इस सड़क का कायाकल्प बदल सकता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button