अपना ग़ाज़ीपुरउत्तर प्रदेश

ग्राम सभा मरदह के ग्राम प्रधान सचिव की उजागर हुई करतूत

 मरदह | योगी सरकार के लाख जतन करने के बाद भी जिले में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  ग्राम सभा मरदह मे साईं बाबा के मंदिर से प्राइमरी स्कूल तक जाने वाला रास्ता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है | जहा पर ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से मानक विहीन कार्य कराकर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया जा रहा, टूटी-फूटी ईटों से खड़ंजा रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है | 

 

कई वर्षों बाद इस खड़ंजा का दशा सुधारने का कार्य हो रहा मगर ग्राम प्रधान और सचिव कि मिली भगत से मानक विहीन खड़ंजा बनाकर लाखो रुपए का घोटाला किया जा रहा हैं , कुछ जगहों पर नये ईट भी लगे हैं मगर वो भी घटिया किस्म के ईट लगाये गये हैं,और खड़ंजा रिपेरिंग के बाद खड़ंजा पर मिट्टी भी नहीं डाली जा रही जिसे खड़ंजा पर गाड़ियों को चलने से खड़ंजा इधर से उधर हो रहा है | योगी सरकार के उत्तरप्रदेश को उत्तमप्रदेश बनाने कि मंशा को ग्राम प्रधान मरदह और सचिव द्वारा ठेंगा दिखा रहे हैं, लगभग दस हज़ार आबादी वाला गांव और ब्लॉक मुख्यालय गांव में जब इतना भ्रष्टाचार है तो अन्य गावों में कितना होगा | ग्राम सभा मरदह में इतना भट्टाचार ने पांव पसार लिया है कि 15 वार्ड मे चार सफाई कर्मी की ड्यूटी के बावजूद भी चारों तरफ कचरा अबार लगा हुआ है |

लाखों रुपए खर्च और ओडीएफ प्लस में चयनित ग्राम पंचायत मे सामूदायिक शौचालय शो पीस आर. आर. सी. सेंटर शो पीस बना हुआ हैं मूलभूत सुविधाओं के लिए सैकड़ों लोग आज भी वंचित हैं | विकासखंड मरदह के उच्चअधिकारी मौन साधे हुए हैं | ग्राम प्रधान मरदह और सचिव को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखें |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button