उत्तराखंड

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने Khanapur में बाढ़ रोकथाम प्रयासों को बढ़ावा दिया, पिछली लापरवाही की पहचान की, चार नए तटबंधों के लिए

Khanpur विधायक Umesh Kumar के आमंत्रण पर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज बुधवार को खानपुर विधानसभा में तटबंधों का निरिक्षण करने पहुंचे जिसमें उन्होंने मौके पर पूर्व में कराए गए कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी और मौके पर कई बड़ी खामियां पायी उन्होंने खानपुर विधायक Umesh Kumar और Khanpur की जनता को आश्वासन दिया है कि आगामी बरसात से पहले खानपुर के 4 मुख्य नए तटबंधों तैयार करने की घोषणा की जिससे खादर क्षेत्र को जलमग्न होने से बचाया जा सके

वैसे तो Khanpur विधायक Umesh Kumar और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज में 36 का आंकड़ा था Umesh Kumar ने कई बार सतपाल महाराज को Khanpur विधानसभा को अनदेखा करने का आरोप लगाने के साथ ही विधानसभा में भी सतपाल महाराज को खादर क्षेत्र पूरी तरह जल मग्न होने के कारण भारी नुकसान पर जमकर घेरा था । विधानसभा सत्र के दौरान सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा Khanpur विधायक Umesh Kumar की आक्रमक शेली को देखते हुए उनसे वादा किया था कि वो ज़रूर स्थलीय निरीक्षण करने आयंगे । बुधवार को सतपाल महाराज Khanpur विधायक Umesh Kumar को साथ लेकर ख़ानपुर के खादर क्षेत्र पहुँचे । जिसमे पूर्व में तैयार किये गए तटबन्धों को देखकर सतपाल महाराज मोके पर ही भड़क गए और जमकर अधिकारियों को लताड़ लगायी । यही नही सतपाल महाराज ने Khanpur के खादर क्षेत्र में चार नए तटबंध बनाये जाने की घोषणा भी की । वही विधायक Umesh Kumar का कहना है कि मंत्री सतपाल महाराज ने जो वादा मुझसे विधानसभा में किया था आज यह उन्होंने पूरा किया में उनका स्वागत करता हूं साथ ही चार नए तटबंद की जो नई घोषणा मंत्री जी की में उसका और अपनी विधानसभा की ओर से धन्यवाद करता हूं । इस दौरान क्षेत्र के लोग और शासनिक और प्रशानिक अधिकारी भी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button