उत्तर प्रदेश

शासन समर्थित राम राज्य में नर्क देखना है तो यहां आए

गाज़ीपुर | मरदह शासन समर्थित राम राज्य मे नर्क देखना है तो यहाँ आकर देखे मरदह मे बदहाल सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है। हर साल सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा शासन और यहाँ के सत्ता समर्थित नेता करते है लेकिन जिम्मेदारों की उपेक्षा के चलते सड़क के गड्ढे नहीं भर पाते हैं।  मरदह बाईपास नाम से मशहूर सड़क जो NH 29 मे  जाकर मिलती है करीब दो किलोमीटर लम्बी सड़क है जिसमे जगह जगह टूटकर गड्ढे में बदल गई है।  लेकिन सड़क की बदहाली लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। कई न्यूज़ एजेंसियों द्वारा समय समय पर न्यूज़ के माध्यम से कई बार सड़क की मरम्मत व चौड़ीकरण की मांग की जा चुकी है।  लेकिन सत्ता समर्थित नेता और कमजोर विपक्ष के कारण  विभाग भी समस्या से अनजान बना हुआ है। बाइक सवार सड़क के गड्ढों में फंसकर सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग कई बार करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है |

Oplus_131072

ओडीएफ प्लस ग्राम सभा मरदह होने के बावजूद भी इस बाईपास सड़क के किनारे खुले में शौच भारी संख्या में लोग करते दिखाई देते हैं जिससे आवागमन करने वाले लोगों को गड्ढे में एकत्रित  सड़े हुए पानी और शौच के दुर्गंध से नरक के समान स्थिति हो गई है यहां के सत्ता समर्थित नेता बस सेल्फी मैन की भूमिका

निभा रहे हैं बड़े-बड़े नेताओं के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बस अपना रसूक लोगों को दिखा रहे हैं| मगर इस सड़क बदहाली की आवाज किसी मंत्री और सांसद से लिखित तौर पर और ना ही मौखिक तौर पर  दिए है कमजोर विपक्ष भी अपना वोट बैंक सेट करने में लगा है विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर कभी कोई आवाज नहीं उठाया और ना ही धरना दिया है | मगर मरदह के वोटरों द्वारा प्रदेश में समर्थित सरकार को आइना दिखा चुका है मगर इसके बावजूद भी यहां के शासन समर्थित  नेताओं गांधी जी के तीन बंदरों के समान होकर अपना गोटी फिट करने में लगे हुए | जहुराबाद विधानसभा की अंतर्गत आने वाला मरदह क्षेत्र मे चर्चित विधायक और दल बदलू नेता ओमप्रकाश राजभर जी का क्षेत्र है और दो बार विधायक होने के बावजूद भी मरदह की बदहाली पर अपना आंख कान मुंह सब बंद किए हुए हैं और यहां की जनता की परेशानी किसी नेता और विभाग को नहीं दिख रही है मगर शासन समर्थित रामराज में नर्क देखना हो तो मरदह बाईपास पर एक बार जरूर गुजरे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button