मुलजिमओ से मिले हुए मरदह पुलिस नहीं करती कोर्ट से आये हुए सम्मन का तमिला
गाज़ीपुर | मरदह पुलिस द्वारा कोर्ट से आये सम्मन का नहीं करती है तमिला | ज्ञात है कि मरदह थाना के अंतर्गत आने वाले गांव नोनरा गांव के प्रार्थी अतेंद्र सिंह घर पर हमले हुए के संबंध में कोर्ट द्वारा bw होने के डेट के बाद भी मरदह पुलिस द्वारा नहीं कर पा रही है सम्मन का तमिला मुलज़िमो से मिल कर आवेदक को परेशान कर रही है कोर्ट के आए हुए आदेश को भी नजरअंदाज कर रही है मरदह पुलिस योगी सरकार में मुलजिमों के साथ खड़ी है मरदह पुलिस कारनामे से कोर्ट भी हैरान है |प्रार्थी का बयान से साफ
झलक रहा है कि कोर्ट आदेश का भी नहीं मान रही है मरदह पुलिस नये आये SHO योगेंद्र सिंह के द्वारा इस मामले को भी ले रहे हैं सज्ञान पैसे लेकर सम्मन को भी
कोर्ट नहीं पंहुचा रही है,मरदह पुलिस कोर्ट को आदेश को दे रही है धात्ता यही हाल है मरदह पुलिस का जो अपराधियों के दे रही है संरक्षण इसी गंतव्य से अपराधियों के हौशले बुलंद है| प्राथी को बार-बार मिल रही है जान से मारने की धमकी कोर्ट का चक्कर मत लगाओ मामले को ठंडा करो और सुलहा करो प्रार्थी है बेब्स है आप बीती बताई तो किसको बताएं कोर्ट और मरदह थाना नहीं सुन रहा है फरियाद |