गाज़ीपुर डीएम का फरमान…..
गाजीपुर | जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गोआश्रय स्थलों के समबन्ध में जनपद स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक लिया। बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष गोसंरक्षण अभियान की गहन समीक्षा की गयी, जिसमें 10 से कम गोसंरक्षण वाले विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी कासिमाबाद, सादात, भदौरा, करण्डा, बाराचवर, भावरकोल, जमानियां तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गाजीपुर, नगर पालिका मुहम्मदाबाद, नगर पंचायत बहादुरगंज नगर पंचायत दिलदारनगर, नगर पंचायत जंगीपुर, नगर पंचायत सादात को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा विशेष अभियान चलाकर खेतो एवं सड़को पर घूम रहे निराश्रित गोवंश को 31 सितम्बर तक शत प्रतिशत संरक्षित करने के निर्देश दिये गये। वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूम रहे निराश्रित गोवंशो को 01 सप्ताह में संरक्षित करने के निर्देश दिये गये। विशेष अभियान के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कन्ट्रोल रूम स्थापित कर प्रतिदिन प्रगति लेने के निर्देश दिये गये है।
सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों को गोआश्रय स्थलो का नियमित भ्रमण कर वहां पायी गयी कमियों का निराकरण कराने के निर्देश दिये गये तथा गोआश्रय पर ग्राम सचिव की प्रतिदिन उपस्थिति के निर्देश दिये गये।
जिला पंचायत राज अधिकारी को गोआश्रय स्थलों में गैप प्रतिपूर्ति (एसएफसी पूलिंग) की प्रगति कम होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को तत्काल पूलिंग कराने के निर्देश दिया। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द सरोज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्या, जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, पशु चिकित्साधिकारी एवं समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।