पाकिस्तानी टीम की शर्मनाक हार
गाज़ीपुर |पाकिस्तान क्रिकेट हर दम कुछ नया मसाला दुनियाभर के फैंस को देता रहता है. फिर चाहे वो क्रिकेट बोर्ड का ड्रामा हो, क्रिकेट टीम में कप्तानी और सेलेक्शन से जुड़े लड़ाई-झगड़े हों या फिर मैदान पर टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, सुर्खियां बटोरने में पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा से आगे रहा है. पिछले कई महीनों से ये तीनों ही चीजें एक-साथ चल रही हैं लेकिन फिलहाल बात सिर्फ मैदान पर टीम के प्रदर्शन की करते हैं, जो दिन ब दिन गिरता जा रहा है. इसका सबसे ताजा नजारा रावलपिंडी में देखने को मिला, जहां पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही तीन साल के अंदर तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तानी टीम को दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ा.
पाकिस्तानी फैंस तो 6 जून को अपनी क्रिकेट टीम के लिए सबसे खराब दिन मान रहे थे लेकिन 25 अगस्त उनका इंतजार कर रहा था. वनडे और टी20 में फजीहत झेलने के बाद बारी टेस्ट क्रिकेट की थी और आखिरकार यहां भी उसको सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. रावलपिंडी में लगातार 4 दिन बेहतरीन क्रिकेट खेलने के बाद बांग्लादेश ने 5वें दिन 25 अगस्त को पाकिस्तान को दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन पर ढेर किया और इस तरह उसे सिर्फ 30 रन का लक्ष्य मिला. इस तरह बांग्लादेश ने 10 विकेट से रौंदते हुए पाकिस्तान को पहली बार इस फॉर्मेट में हराने में सफलता हासिल की.