गरीबों को मिलेगा आवास; सितंबर से शुरू होगा सर्वे
गाजीपुर। आवासहीन परिवारों को छत उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना को पांच वर्ष के लिए विस्तार दिया गया है। शासन से जारी आदेश के अनुसार अब इस योजना के अंतर्गत 2028-29 तक पात्रों का चयन कर उन्हें आवास बनाने के लिए सहायता धनराशि दी जाएगी। इसके लिए पात्र परिवारों का सर्वे किया जाएगा।
अब तक योजना का लाभ नहीं उठा पाए ये लोग……
पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किए गए
सामाजिक आर्थिक सर्वे 2011 एवं आवास प्लस सर्वे 2018 में मिले उन आवासहीन परिवारों को भी लाभांवित किया जाएगा, जो किन्ही कारणों से अब तक योजना का लाभ नहीं उठा पाए हैं। सर्वे के बाद आवास प्लस 2018 की सूची में नए पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ा जाएगा। अब इसके कुछ मानक बदल दिए गए हैं।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इस संबंध में अधिकारियों संग बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किया। बताया कि शासन के निर्देश मिलते ही सितंबर में आवासहीन पात्र परिवारों का सर्वे शुरू कर दिया जाएगा।
बैठक कर ग्रामवासियों को दी जाएगी विस्तृत जानकारी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा बैठक आयोजित कर ग्रामवासियों को संशोधित मानक एवं सर्वेक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा इस बैठक को ‘पीएमएवाई-जी सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी’ का नाम दिया जाए।