उत्तर प्रदेश
कान्हा का स्वागत करेगा मानसून: यूपी के 26 जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट
गाज़ीपुर | यूपी में अगले 48 घंटों में मौसम विभाग ने 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के चलते यूपी के कई जिलों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में 26 अगस्त से शुरू हो श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर बारिश का साया मंडरा रहा है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
आगरा, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.