बीच सड़क पे तांडव खूनी खेल का
गाज़ीपुर |मरदह किसी बात को लेकर योगीराज में बिना ख़ौप के थाने मुख्यालय से 400 मीटर की दूरी पर दबंगो की दबंगई का कारनामा का आलम ये रहा की बिना खौफ के दबंगो द्वारा युवक सुजीत मद्धेशिया नामक दुकानदार को दुकान मे से खींच कर बीच सड़क पर लोहे के राड और हॉकी और धारेदार हथियार से जानलेवा हमले के मकसद से युवक पर टूट पड़े और बिच सड़क पे खूनी खेल का तांडव करते रहे खुनी खेल का तांडव देखकर बीच सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया | मगर हौसला बुलंद दबंगों द्वारा खूनी खेल का तांडव जब तक नहीं रुका तब तक युवक लवलुहान नहीं हो गया और उस युवक को अधमरा समझकर छोड़कर जान से मारने की धमकी देकर चले गए| पीड़ित किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचा और पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर और चोट के आधार पर मरदह पुलिस द्वारा मेडिकल और इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर लेकर आई स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल प्रभारी द्वारा फर्स्ट ट्रीट देते हुए रेफर कर दिया युवक की इतनी हालत खराब थी कि डॉक्टर के भी होश उड़ गए तहरीर मिलने के बाद SHO योगेंदर सिंह द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आगे कार्रवाई के लिए निर्देशित किए पीड़ित युवक सुजीत मद्धेशिया द्वारा लिखित तहरीर में दबंगों का नाम क्रमशः – 1- दीपक चौरसिया, 2 – वैभव चौरसिया, 3 – अमन चौरसिया, 4- भाड़े पर लिए दबंग लल्लन यादव
सूत्रों से पता चला है कि रेफर होने के बाद भी युवक स्थिति चिंता जनक है अब देखना है कि मरदह पुलिस आगे शांति व्यवस्था कायम कर पाती है कि नहीं |