मोबाइल चोर गिरफ्तार…..
गाज़ीपुर |कठवामोड़,अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नोनहरा पुलिस ने सोमवार की शाम को तीन बजे चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ तीन शातिरों को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की तीन लोग चोरी की मोबाइल को बेचने की बात कह रहे हैं और यह कादीपुर बियर के दुकान के पास बैठे हुए हैं। सूचना पाने के बाद पुलिस ने साहिल उर्फ शाहिद आलम पुत्र सुरपंसाव निवासी धोलीपुर थाना बडेसर, विशाल राय पुत्र स्वर्गीय कृष्णानंद राय निवासी मुबारकपुर और नीरज यादव पुत्र भीम यादव निवासी छुतियार थाना बडेसर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने के बाद इनके पास से चोरी की तीन मोबाइल के साथ ही हीरो होंडा स्प्लेंडर की गुच्छा की चाबी मिली। पुलिस ने थाने लाकर मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।