अपराधउत्तर प्रदेश

मरदह पुलिस के हाथ लगी सफलता

थाना मरदह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-157/2024 धारा 331 (4), 305 (A),317 (2) बीएनएस से सम्बन्धित 01 नफर बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार।

 

 

गाज़ीपुर | मरदह श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर द्वारा अवैध शराब तस्करी, गोतस्करी, वाछिंत/इनामिया अपराधियो, चोरो/लुटेरो, वारण्टी आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय कासिमाबाद व प्रभारी निरीक्षक मरदह के कुशल निर्देशन में उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव मय हमराह का० सत्येन्द्र कुमार, का0 आकाश सिंह के जुर्म जरायम शांति व्यवस्था ड्यूटी, तलाश वांछित वारण्टी व पेण्डिंग विवेचना में मामूर होकर चोरी के घटनाओं के अनावरण हेतु अन्दर थाना क्षेत्र मामूर थे। कि अम्बेडकर तिराहा पर मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो दिनांक 14/08/24 की रात भानू चौहान के ग्राहक सेवा केन्द्र से लेपटाप इनवर्टर बैट्री चोरी किया था वह अपने घर पर मौजूद है तथा चोरी के माल को बेचने के फिराक में है जिसकी सूचना पर बाल अपचारी के घर पहुँचकर उसके निशान देही पर उसके घर से चोरी के समान क्रमशः 01 लेपटाप, 01 इनवर्टर व 01 बैट्री की बरामदगी के आधार पर बाल अपचारी को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय भेजा गया।

 

Oplus_0

 

* गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –

 

 

 

1. 01 नफर बाल अपचारी थाना मरदह जनपद गाजीपुर

 

 

 

* गिरफ्तारी का दिनांक व समयः दिनांक 20.08.2024 समय 11.30 बजे

 

 

 

* अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-

 

 

 

1. मु0अ0स0 157/2024 धारा 331 (4), 305 (A),317 (2) बीएनएस थाना मरदह जनपद गाजीपुर * गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-

 

 

 

1. उ0नि0 श्री ओमप्रकाश यादव

 

 

 

2. का0 सत्येन्द्र कुमार

 

 

 

3. का0 आकाश सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button