माफिया मुख्तार अंसारी के प्रमुख सहयोगी 50 लाख की संपत्ति कुर्क
अंतरप्रांतीय गैंग 191 के माफिया मुख्तार अंसारी के प्रमुख सहयोगी बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन रेयाज अंसारी की लखनऊ में स्थित संपत्ति को मरदह थाने की पुलिस ने शनिवार को कुर्क किया। गैंगस्टर एक्ट में यह कार्रवाई जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर हुई। पुलिस के अनुसार कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 50 लाख रुपये हैं।
एसपी डॉ. ईरज राजा के अनुसार बहादुरगंज चेयरमैन रेयाज अंसारी पर पत्नी पूर्व चेयरमैन निकहत अंसारी को फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी दिलाने, दूसरे की संपत्ति पर जबरन कब्जा करने, धोखाधड़ी समेत सात मुकदमें कासिमाबाद थाने में दर्ज हैं। इसके अलावा इसकी पत्नी निकहत अंसारी पर भी तीन मुकदमें दर्ज हैं। साथ ही रेयाज अंसारी 191 गैंग का सक्रिय सदस्य हैं और उसने आपराधिक तरीके से संपत्ति अर्जित की है इसकी रिपोर्ट मरदह पुलिस ने सौंपी। इस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति कुर्र करने का आदेश दिया। आदेश के क्रम में शनिवार को लखनऊ पहुंची मरदह पुलिस ने निकहत अंसारी के नाम से फैजुल्लागंज मोहल्ला रहीमनगर डिडौली, लखनऊ में खसरा संख्या 198 का मिनजुमला प्लाट नंबर 102ए में 1675 वर्ग फीट जमीन को कुर्क किया। पुलिस के अनुसार इसकी कीमत 50 लाख रुपये है। इस दौरान पुलिस टीम ने डुगडुगी भी पिटवाई और लोगों को जमीन कुर्क होने की जानकारी दी। साथ ही किसी भी प्रकार की खरीद बिक्री नहीं करने को कहा।